Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परेड की सलामी लेकर पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़

परेड की सलामी लेकर पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़

एसएसपी ने टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही कराई
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में आयोजित परेड की एसएसपी ने सलामी लेते हुए पुलिसकर्मियों से शारीरिक मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। अनुशासन, एकरूकता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही कराई गई। सराहनीय कार्य करने वाले 887 आरक्षी उग्रसेन को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में सलामी लेते हुए पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चौक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास करवाते हुए निर्देश दिए। परेड के पश्चात पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, क्रेच, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटाचक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीओ सदर चंचल त्यागी, प्रतिशार निरीक्षण के अलावा अधिकारी मौजूद रहे।