Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त जून में होगी जारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त जून में होगी जारी

कृषि विभाग वंचित किसानों के लिए चला रहा है अभियान
फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 वी किश्त जून, के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी की जानी है। कृषि विभाग द्वारा 31 मई, तक योजना के अन्तर्गत जनपद में लाभ से वंचित कृषको को लाभ प्रदान कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।
उपकृषि निदेशक सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत जिला प्रशासन, ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों, जन सेवा केन्द्रो एवं इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के अधिकारियों को लगाया गया है।जिन किसानों के द्वारा अभी तक अपना भूमि अंकन, ई केवाईसी, अपने बैंक खातों को आधार से लिंक नही कराया है वे कृषि विभाग के ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं को दूर करा लें। भूमि अंकन हेतु तहसील से सत्यापित खतौनी की प्रति कृषि विभाग में उपलब्ध करानी होगी। अपने खाते को आधार से लिंक कराने के लिए बैंक शाखा से सम्पर्क करे आधार लिंक कराने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक के माध्यम से आधार लिंक खाता खुलवा सकते है। इस अभियान के दौरान नये आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा। अपात्र एवं मृतक लाभार्थियों को चिन्हित करके उनकी किश्त भी रोकी जायेगी। मृत लाभार्थियों के वारिस मृतक कृषक की सम्मान निधि को रूकवाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ स्वंय प्राप्त कर सकते है।