Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मालवीय मिशन द्वारा ऊंचाहार के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

मालवीय मिशन द्वारा ऊंचाहार के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ

भीषण गर्मी में राहगीरों को मिलेगा शीतल जल, भाजपा नेता अभिलाष कौशल ने किया उद्घाटन
ऊंचाहार, रायबरेली। हिन्दू सनातन धर्म में जल दान को सबसे बड़ा दान माना गया है। पितरों के तर्पण से लेकर सामाजिक परंपराओं तक, जल का महत्व सदियों से हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है। इसी कड़ी में मालवीय मिशन एनटीपीसी द्वारा ऊंचाहार क्षेत्र में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ स्थापित किए गए हैं, जिससे आम जनमानस और राहगीरों को गर्मी के मौसम में शीतल जल उपलब्ध कराया जा सके। शुक्रवार को सवैया तिराहा स्थित एक सार्वजनिक प्याऊ के उद्घाटन अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जहां जल है, वहीं जीवन है। यह सत्य सनातन धर्म ने सदियों पूर्व आत्मसात कर लिया था। किसी प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने बताया कि मालवीय मिशन द्वारा ऊंचाहार के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर कुल नौ प्याऊ स्थापित किए गए हैं, जो इस भीषण गर्मी में लोगों के लिए संजीवनी के समान हैं। यह कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि सच्ची समाजसेवा का उदाहरण भी है। कार्यक्रम में मालवीय मिशन के दयानंद मिश्र, कमल सिंह यादव, गिरजा शंकर साहू, गुड्डन यादव और विजय पाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत कार्य की सराहना की और इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।