Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बस स्टेशन पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सहयोग से संचालित हो रहा निःशुल्क प्याऊ, स्काउट-गाइड के बच्चे कर रहे समाज सेवा

बस स्टेशन पर बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सहयोग से संचालित हो रहा निःशुल्क प्याऊ, स्काउट-गाइड के बच्चे कर रहे समाज सेवा

सलोन, रायबरेली। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में सलोन बस स्टेशन पर संचालित निःशुल्क प्याऊ सेवा का शुक्रवार को पांचवां दिन रहा। यह सेवा 19 मई से शुरू हुई है और 27 मई 2025 तक चलेगी। कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) डॉ. साधना शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस सामाजिक सेवा में स्काउट-गाइड के बच्चे भीषण गर्मी में आने-जाने वाले यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में मंत्री मोहम्मद आजम, प्रधानाध्यापक मोहम्मद वसीम, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा ने बस स्टेशन पहुंचकर प्याऊ का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को समाज सेवा के टिप्स देते हुए कहा कि उनके माता-पिता और शिक्षक गर्व के अधिकारी हैं, जिन्होंने ऐसे संस्कारवान बच्चों का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य हम सभी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम की परिचालक अनामिका यादव ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि ये बच्चे भविष्य में देश के अच्छे नागरिक बनेंगे। सेवा कार्य में स्काउट-गाइड के बच्चों में राज पटेल, शिवांशी मौर्य, नेहा, राजपाल, अर्जुन, अरुण, खुशबू, सोनाली, अर्पिता और अनन्या विशेष रूप से सक्रिय रहे। इस अवसर पर स्टेशन इंचार्ज विनोद कुमार, गाइडर सुरेखा जोशी, रोशनी, लक्ष्मी और अनन्या ने विशेष सहयोग प्रदान किया। डॉ. समा हाशमी ने बच्चों को उनके सेवा कार्य के लिए सराहा और उन्हें उपहार भी भेंट किए। आयोजन में शामिल सभी लोगों ने स्काउट-गाइड संस्था की इस पहल की सराहना की और इसे अनुकरणीय सामाजिक योगदान बताया।