रायबरेली। स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनटीपीसी द्वारा ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ सभी विभागाध्यक्ष, शीर्ष अधिकारी, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, स्वच्छता पखवाड़ा टीम तथा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर खुद झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। परियोजना प्रमुख ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता सभी का स्वाभाविक मिशन बनना चाहिए, ताकि हम स्वयं और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रख सकें। स्टेशन को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए एनटीपीसी द्वारा रेलवे विभाग को डस्टबिन भी प्रदान किए गए।
सफाई के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसे यात्रियों और आम लोगों ने बड़े ध्यान से देखा और सराहा। एनटीपीसी की इस पहल की रेलवे कर्मियों सहित स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक श्रीनिवास शर्मा द्वारा किया गया, जबकि उप महाप्रबंधक विनायक शॉ ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।