Sunday, May 25, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 5.5 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति, सदर विधायक ने सीएम योगी का जताया आभार

5.5 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति, सदर विधायक ने सीएम योगी का जताया आभार

रायबरेली। सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में रायबरेली की सदर विधायक अदिति सिंह ने लगभग 5.5 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा की है। यह परियोजना राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसमें शहर की करीब 19 सड़कों का निर्माण कार्य शामिल है। मीडिया को संबोधित करते हुए अदिति सिंह ने इस महत्वपूर्ण मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्रवासियों के लिए सुगम आवागमन और बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर कार्य कर रही है। अदिति सिंह ने विश्वास जताया कि इस परियोजना के माध्यम से सदर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का व्यापक विकास होगा। नई सड़कों के निर्माण से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा, बल्कि व्यापार, वाणिज्य और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी। यह परियोजना रायबरेली शहर के समग्र विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिससे आम नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।