उरई, जालौन। सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन जालौन के प्रांगण में स्थित कैंटीन और स्टैंड के ठेके के लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक) के लिए ठेका आवंटन हेतु नीलामी की तिथि घोषित कर दी गई है। यह नीलामी 30 मई 2025 को पूर्वान्ह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक न्यायालय प्रांगण में आयोजित की जाएगी।
सिविल जज, जूनियर डिविजन जालौन ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि पर उपस्थित होकर बोली लगाकर ठेका लेने का लाभ उठा सकते हैं। बोली लगाने से पूर्व प्रत्येक प्रतिभागी को 5000 रुपये की धरोहर राशि अमीन द्वितीय सिविल कोर्ट, उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। अंतिम बोली लगाने वाले व्यक्ति की धरोहर राशि जमा रहेगी, जबकि अन्य प्रतिभागियों को उनकी राशि नीलामी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद लौटा दी जाएगी। नीलामी समाप्त होने के उपरांत, अंतिम बोलीदाता को अपनी सम्पूर्ण धनराशि तत्काल जमा करनी होगी तथा सात दिन के भीतर निर्धारित स्टाम्प पर इकरारनामा निष्पादित करना अनिवार्य होगा। बोली में भाग लेने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला दर्ज या लंबित नहीं होना चाहिए, इसके लिए शपथपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साथ ही बोलीदाता न तो किसी प्रकार का बकायेदार हो और न ही काली सूची में शामिल हो। बोली की स्वीकृति या अस्वीकृति का पूर्ण अधिकार माननीय जिला जज जालौन स्थान उरई को सुरक्षित रहेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट और जनपद न्यायाधीश जालौन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।