Tuesday, May 27, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामायण अभिरुचि नाट्य कार्यशाला 30 मई से होगी प्रारम्भ

रामायण अभिरुचि नाट्य कार्यशाला 30 मई से होगी प्रारम्भ

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा छात्रों को रामायण और भारतीय संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेशभर में ग्रीष्मकालीन रामायण अभिरुचि नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती महानगर द्वारा 10 दिवसीय ‘रामायण अभिरुचि नाट्य कार्यशाला’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला 30 मई से 8 जून तक मायर पब्लिक स्कूल, जलेसर रोड पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगी। कार्यशाला के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं। इसमें बच्चों को प्रख्यात नाट्य प्रमुख आलोक और अन्य वरिष्ठ कलाकारों द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला का समापन 8 जून को किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।संस्था के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता ने जानकारी दी कि इस नाट्य कार्यशाला के संयोजक अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, आकाश गुप्ता और मयंक सारस्वत को बनाया गया है। कार्यशाला में 10 वर्ष से 18 वर्ष की आयु तक के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 मई तक मायर पब्लिक स्कूल, जलेसर रोड पर पहुंचकर पंजीकरण करा सकते हैं। बैठक के दौरान रविन्द्र बंसल, प्रवीण अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, शिवकांत पलिया, उद्देश्य तिवारी, शैलेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता कालू, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मयंक सारस्वत और अनुग्रह गोपाल अग्रवाल उपस्थित रहे।