सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा के कोतवाली चैराहा स्थित गोबिंद गार्डन में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य कलश शोभयात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिलाएं अपने सिरों पर कलश रखकर कलश शोभायात्रा में शामिल हुई। कलश शोभायात्रा का शुभारंभ विश्व विख्यात भागवताचार्य श्री अतुल कृष्ण शास्त्री एवं आचार्य राजकुमार शास्त्री द्वारा विधिवत वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजापाठ कर किया गया। शोभायात्रा गोबिंद गार्डन से शुरू होकर के0एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, मोहल्ला अग्रवालान मार्ग, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः गोबिंद गार्डन पहुंची जहां भागवताचार्य द्वारा धुंधकारी और गोकर्ण की कथा का रोचक वर्णन किया। इस कथा का भावार्थ समझाते हुए आचार्य ने कहा कि यदि हम एकाग्रत होकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें तो निश्चित रूप से जीवन के आवगमन से छूट सकते हैं और श्रीभगवत् की प्राप्ति कर सकते है।
क्योंकि श्री भगवत कथा ही मोक्ष का मार्ग दिखाती है। इस दौरान सैकडों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।