टप्पेबाजों के पास से पूरे पैसे बरामद
कानपुर, शीराजी। घाटमपुर सालों से बैंकों में कागज की गड्डी पकड़ाकर लोगों से टप्पेबाजी कर रहे संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को जनता ने पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेामवार दोपहर ग्राम सूखापुर निवासी बृजेन्द्र उर्फ लल्लू का पुत्र सुरेश प्रजापति बैंक आफ बड़ौदा में पैंतालीस हजार रूपये जमा करने आया था। जहां उसे मिले तीन यूवकों ने अपने को अनपड़ बताते हुए जमा पर्ची भरने का दबाव बनाया एक बार जमा पर्ची भर जाने के कारण सुरेश ने अपने पैसे उन्हें पकड़ाकर दोबारा पर्ची भरने लगा। इस बीच तीनों युवक नजर बचाकर मौके से खिसक गये। तीनों को गायब देख सुरेश के होश उड़ गये वह भाग कर बैंक के बाहर आया तो तीनों को कार में बैठता देख पकड़ने दौड़ा तो कार मौके से भाग निकली एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर सुरेश ने कार का पीछा किया मुख्य चैराहे में जाम लगा होने के कारण सुरेश ने कार में बैठे टप्पेबाजों को राहगीरों की मदद से पकड़ लिया। भीड़ ने टप्पेबाजों को पीटने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया इतना सब होता रहा। कस्बा चैकी का कोई बन्दा नहीं दिखाई दिया। पकड़े गये टप्पेबाजों ने अपने नाम कृमषः अवधेष पुत्र कल्लू सोनकर निवासी ग्राम बबई, अमौली, अरविन्द पुत्र विजय ग्राम सिमरा कानपुर, वीरू सोनकर पुत्र हरिशचन्द्र निवासी ग्राम पोजेपुर, जहानाबाद बताये है। पुलिस ने इंडिगो कार को भी कब्जे में ले लिया है। कार चालक मौके से भाग निकला है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि टप्पेबाजों का संगठित गिरोह है।