हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि गत दिनों बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रशासन से न्याय की मांग की गई, जिस पर कोई कार्यवाही न होने से विवश होकर छात्राओं ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिये प्रदर्शन किया तो प्रशासन द्वारा मानवता की सभी सीमायें पार करते हुये उनके ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया एवं आंसू गैस के गोले छोड़े गये जिससे अनेक छात्रायें बुरी तरह घायल हो गईं।
जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटियों को पढ़ाने के लिये प्रचार प्रसार कर रही है वहीं दूसरी तरफ उनके ऊपर लाठीचार्ज कर रही है। वक्ताओं ने लाठीचार्ज की घोर निन्दा करते हुये मांग की कि विश्वविद्यालय के कुलपति को तुरन्त बर्खास्त किया और 307 का मुकद्दमा कायम किया जाये। कार्यालय से सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये घंटाघर पर जाकर उ.प्र. सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर सचिव ब्रह्मदेव शर्मा, ऋषि कौशिक, संजीव आंधीवाल, सत्यप्रकाश रंगीला, डा. मुकेश चन्द्रा, राजकुमार शर्मा, रामकुमार सारस्वत, महेशचन्द्र, श्रीराम यादव, खुशीराम शर्मा, प्रभाशंकर शर्मा, शिवकुमार दीक्षित, अशोक कुमार गर्ग, सत्यप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, अशोक खंडेलवाल, हरदयाल शर्मा, लाला पहलवान, अकील सलवानी आदि उपस्थित थ्