महिला डीपीसी को लगाई कड़ी फटकार, कहा हटाये जाने के बाद न आयें कार्यालय
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन विजय किरन आनन्द ने विकासभवन सभागार में सीएलटीएस सम्बन्धी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण जनपद को ओडीएफ बनाने के कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही करने वाले कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने महिला डीपीसी को कार्यालय आने पर आपत्ति जताते हुए सीडीओ को निर्देश दिए कि भविष्य में यह कर्मचारी कार्यालय नहीं आनी चाहिए। उन्होंने विकासभवन में स्थापित कन्ट्रोलरूम तथा डीपीआरओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मिशन निदेशक विजय किरन आनन्द ने उपस्थित अधिकारियों को सीएलटीएस कार्यक्रम के तहत गांवों में वेरिफिकेशन, ट्रिगरिंग, सत्यापन आदि का कार्य कुशलता के साथ करें। सीडीओ इस कार्यक्रम में लगे अधिकारियों का कार्य विभाजन करें इसके अलावा डीपीसी प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण करें तथा कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं। मिशन निदेशक ने उप निदेशक पंचायत को पूरे कार्यक्रम की विधिवत् माॅनीटरिंग करने को भी कहा। उन्होंने ग्रामों में शौचालयों के निर्माण हेतु वहाॅं के निवासियों के हृदय परिवर्तन पर विशेष जोर दिया। कहा कि जब गांव वालों को खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति पर घृणा का भाव पैदा होगा तभी उन्हें घर में शौचालय का महत्व समझ में आएगा। इसके अलावा निगरानी कमेटी प्रतिदिन ऐसे गांवों में स्कूली बच्चों की टीम बनाकर सीटी आदि बजवाकर, मालाएं पहनाकर आदि कई अन्य बताए गए तरीकों से गांव वालों को जागरूक करें। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि दिसम्बर माह में 77 गांव लक्षित हैं, जिन्हें पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से उप निदेशक पंचायत एस0के0 सिंह, डीसी मनरेगा सुशील कुमार सिंह, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव सहित पर्यवेक्षण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, सचिव ग्राम पंचायत तथा कई खण्ड प्रेरक आदि उपस्थित रहे।