कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) हेतु छात्रवृत्ति के पोर्टल https://scholarship.up.nic.in पर छात्र के लाॅगिन से ‘‘आवेदन की स्थित को जानने के लिए यहाॅं क्लिक करें’’ आप्सन पर जाना है। उक्त लाॅगन पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, राज्य इकाई लखनऊ से डाटा स्क्रूटनी के उपरानत संदेहास्पद डाटा को 26 नवम्बर 2016 से 03 दिसम्बर 2016 छात्रों को आवेदन में त्रुटि सुधार करने हेतु पुनः एक अवसर देते हुए खोला गया है। उक्त संदेहास्पद डाटा से सम्बन्धित बिन्दु ही छात्र को एडिट करने के लिए उपलब्ध है। आॅनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति में छात्र के आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण विवरण अंकित होगा, जिसमें पीएफएमएस के द्वारा बैंक खाते के सत्यापन की स्थिति भी प्रदर्शित हो रही है। यदि बैंक खाता गलत होता है तो उसे सही करने का आॅप्सन भी संदेहास्पद डाटा में छात्र के लाॅगिन पर उपलब्ध है। संदेहास्पद डाटा को छात्र द्वारा सही करके आॅनलाइन सबमिट किया जाएगा तथा प्रारम्भिक आवेदनके बाद आवेदन पत्र संशोधन करेें एवं संस्था हेतु आवेदन प्रिन्ट करें के आप्सन उपलब्ध है। इसी का प्रयोग करके छात्र को अपना सही आवेदन पत्र यथाशीघ्र 06 दिसम्बर 2016 तक संस्था में जमा करना होगा। यह जानकारी जिला समाजकल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने दी है।