हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रोटरी के बेसिक शिक्षा एवं साक्षरता माह सितम्बर 2017 मे छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा के विषय में प्रशिक्षित करने हेतु रोटरी क्लब आॅफ हाथरस के सौजन्य से बालाजी कम्प्यूटर एवं एजूकेशन सेन्टर किला गेट पर निशुल्कः कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर 26 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। शिविर मे 20 छात्र एवं छात्रायें नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर अध्यक्ष रामबिहारी अग्रवाल ने कहा कि साक्षरता रोटरी का लक्ष्य है तथा आज के समय मे सभी जनमानस को कम्प्यूटर की जानकारी होना आवश्यक है और छात्र छात्रओं से प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने का आव्हान किया गया। शिविर की व्यवस्था एवं संचालन में रो. अजय गर्ग एवं रो. गोविन्द अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। शिविर के शुभारम्भ के अवसर पर सचिव रो. अशोक अग्रवाल, राजीव गोयल, पवन अग्रवाल, हरीमोहन गुप्ता, एस.एन. अग्रवाल, दीपेश कुमार भार्गव, अरूण कुमार भार्गव, दिनेशचन्द्र वाष्र्णेय, मनोज अग्रवाल, डा. जे.एस. सोलंकी, जगदीश प्रसाद, मुकेश आंधीवाल, अशोक वाष्र्णेय सुपारी वाले, रवि किशोर अग्रवाल, श्याम मुरारी माहेश्वरी आदि उपस्थित थे ।