Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मनोरंजन » इश्क का मंजन फिल्म का शुभारम्भ 6 अक्टूबर को

इश्क का मंजन फिल्म का शुभारम्भ 6 अक्टूबर को

औरंगाबाद, बुलंदशहर, राजेश गोयल। यहां बुलन्दशहर जनपद में बनी स्थानीय कलाकारों की फिल्म इश्क का मंजन का शुभारंम्भ 6 अक्टूबर को होंगा। इसके निर्माता निर्देशक रामऔतार पावडिया है। जिसमें मुख्य कलाकार शक्ति कपूर, असरानी, रजा मुराद, राहुल चौहान, प्रवीण कुमार, मुनीत मेहरा, सोनम चौधरी, इमरान राजपूत, आदि ने काम किया है। इसके बाद मास्टर मांइन्ड व करेक्टर फिल्म भी आ रही है। जिसमें राजपाल यादव का महत्तव पूर्ण रोल रहेगा।