कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र स्थित स्वर्गीय मेवालाल स्मारक महाविद्यालय बुढ़ानपुर में समारोह आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की जानकारियां ग्रामीणों को दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने बेसिक कंप्यूटर एवं फैशन डिज़ाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है तकनीकी जानकारियां हासिल कर ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ताराचंद सचान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी मशाल जलाने वाले ऐसे कालेज परिवार के लोग बधाई के पात्र हैं। प्रबन्धक मंजू लता सचान ने कहा कि 18 से 35 वर्ष के ऐसे युवा जो हाईस्कूल पास है बेसिक कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग एवं मोबाइल रिपेयरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण महाविद्यालय में ले सकते हैं।
व्यवस्थापक राजेश कुमार सचान ने कहा कि ग्रामीण युवा रोजगार परक योजनाओं से अपना भविष्य संभाल सकते हैं। इस मौके पर मुख्य रुप से कालेज के शिक्षक विजय शेखर जितेंद्र सिंह अरुण कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।