Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कक्षा 8 की छात्रा ने जनपद का नाम किया रोशन

कक्षा 8 की छात्रा ने जनपद का नाम किया रोशन

2016-11-29-03-ravijansaamnaकानपुर जन सामना ब्यूरो। कानपुर जनपद का नाम रोशन किया कन्या उ0 प्रा0 विद्यालय सरसौल कानपुर की कक्षा 8 की कु0 अल्का पुत्री रोशनलाल ने चित्रकला ग्रुप मे राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया दिनांक 01.12.16 को लखनऊ में मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा 50000 रुपये एवं प्रमाण पत्र देकर पुरुस्करत किया जायेगा। छात्रा ने कानपुर में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसकी प्रसंशा मण्डलायुक्त ने प्रथम पुरस्कार देते हुए 26 तारीख को विकास भवन के सभागार में किया था आज उसका नाम राज्य स्तर में चयनित हुआ है।