⇒कन्याओं को खिलाने का दोपहर तक चलता रहा दौर
⇒रात निकली मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा-कई झांकियां रहीं शामिल
⇒मेले में भी श्रद्धालुओं की खूब उमड़ी भीड़-रही चहल-पहल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नवरात्रि के नौंवे दिन जहां घर घर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गयी। वहीं घरों में कन्यायें खिलाने का दौर भी चला। सुबह से ही घरों में कन्या खिलाने की तैयारियां शुरू हो गयीं। घरों के युवा पड़ोस में कन्याओं को निमंत्रण देने को जाने लगे तो कन्याओं को भी घर-घर से प्रसाद खाने की फुरसत नहीं मिली। नवरात्र का पर्व पूरा होने के साथ ही जो लोग नौ दिन तक व्रत थे उन्हांने भी अपना उपवास खोला। वहीं मेले में भी खूब भीड़ रही।
नवरात्र के अंतिम दिन का समय था, हर कोई अपने अपने घरों में कन्याआंे को खिलाने के लिये प्रसादी की तैयारी कर रहा था। वहीं नवमीं का पूजन भी विशेष रूप से होना था इसलिए सब कुछ विधि विधान से शहर के ज्यादातर घरों में चल रहा था। प्रसादी तैयार कर मां के मंदिर में भोग लगाते हुये कन्यायंे खिलाने का दौर शुरू हुआ। किसी ने कन्याओं को केले भेंट किये तो सिी ने लंच बाक्स तो किसी ने कोई अन्य उपहार। इस तरह से कन्याओं को खिलाने का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। फिर लोगों ने मंदिरों की ओर रूख किया। ज्यादातर उपवास रखने वाले लोगों ने शहर के प्रमुख राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर अपना उपवास खोला तो कई एक ने घर पर माता रानी के प्रसाद के भोग से अपना उपवास खोला। इसके बाद जैसे ही सायं हुई तो लोगों ने मेले का रूख किया, क्योंकि इस दिन फुरसत में हुये थे मेले के साथ ही दुर्गा मां की शोभायात्रा जो देखनी थी। रात होहोते राधाकृष्ण मंदिर से श्री दुर्गा मां की विशाल शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ। यह शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर सदर बाजार, जलेसर रोड होती हुई गोपाल आश्रम, बाईपास रोड पर आकर संपन्न हुई। जिसका शुभारम्भ डीएम नेहा शर्मा ने मां दुर्गा की आरती उतारकर व एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया। मार्ग में जगह-जगह विद्युत सजावट रंग बिरंगी झालरों से की गयी। शोभायात्रा में श्री वृंदावन धाम, मथुरा, कैला देवी परिवार की झांकी, नौ बहनों की झांकी एवं श्री वृंदावन धाम से आयी श्री बांके बिहारी जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मां दुर्गा के रथ की साज सज्जा भी भव्य थी। शोभायात्रा में राजेंद्र अग्रवाल लल्ला, राजकुमार मीत्तल, सुनील टंडन, अनिल अग्रवाल अन्नो, अनिल जैन पिंकी, चट्टनलाल मीतल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनोज मीत्तल ईकरी, विनीत मित्तल विन्नी, सतीश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, नमन बंसल, अनुग्रह गोपाल, गौरव गर्ग, कुनाल मीत्तल, अनुराग मीत्तल, अर्पित बंसल, नवनीत बंसल, मुकेश अग्रवाल आदि संग काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।