Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व हृदय रोग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

विश्व हृदय रोग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विश्व हृदय रोग दिवस के मौके पर शिकोहाबाद स्थित एक मैडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल से नगर के गांधी पार्क तक रैली निकाल कर लोगो को जगरूक होने का संदेश दिया।
इस मौके पर विश्व ह्दय रोग दिवस रैला का शुभारम्भ हृ्दय रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सका अधीक्षक डा0 आर के पाण्डे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैला को रवाना किया। रैली के दौरान मैडिकल कालेज की छात्रायें अपने हाथों में संदेश पट्टिकाये लेकर चल रही थी। दर्जनों छात्राओं के साथ मैडिकल कालेज के शिक्षक भी मौजूद रहे। रैली जिला अस्पताल के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर सुभाष चैराहा, बस स्टैण्ड, नगर निगम, होते हुए गांधी पार्क, आर्य नगर के रास्ते सुभाष तिराहा पर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान हदय रोग क्यो होता है, हार्ट अटैक, हार्ट वाल्ब संवंधी बीमारी के लक्षण, कोनोनरी आर्टरी डिजीज, दिल संबंधी जन्मदाता दोष, हदय रोग की रोकथाम और बचाब समबन्धी पत्र पर वितरण किये गये। जिनको पकड कर लोग जागरूक हो सके।