Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चंदोरी देवी माता की पूजा-अर्चना की

चंदोरी देवी माता की पूजा-अर्चना की

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शारदीय नवरात्र की नवमीं को श्री माथुर चतुर्वेदी समाज के परिवारों ने चनौरा गांव स्थित अपनी कुल देवी चंदौरी देवी माता रानी की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना कर अपने नौ दिनों से रखा व्रत मंदिर परिसर में एकत्र बच्चों को पूडी हलवा गडड् की सब्जी, चना का प्रसाद वितरित कर खोला । माता रानी पर गुड चना मिला शुद्व जल मिला शरबत चढाया । माता रानी को चुनरी उढाई । धूप, पुष्प, दीप, माला चढाई। हवन कुंड में हवन सामग्री चढा कर परिवार की सुख समृद्वि की कामना की।
मार्ग में भरा गंदा पानी कुल देवी माता रानी के भक्त शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि चंदौरी देवी माता रानी तक जाने के सडक मार्ग पर नवमीं के दिन भी गंदा पानी भरा होने से वाहन चालकों के साथ साथ पैदल माता के भक्तों को भी परेशानी का सामना करना पडा । कई वाहन चालकों के वाहन गंदे पानी में पलटे भक्त हुए चोटिल । भक्त गणों ने पंचायत अधिकारियों की व्यवस्था को कोसते नजर आएं। माता रानी की पूजा अर्चना करने वालों में मुख्य रूप से निर्भय कुमार चतुर्वेदी, शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, निशंक कुमार चतुर्वेदी,अशुंमान चतुर्वेदी, प्रशान्त चतुर्वेदी, ऋषि चतुुर्वेदी, यतीश चतुर्वेदी, निखार चतुर्वेदी, निपुण चतुर्वेदी, नमन चतुर्वेदी, श्रीमती शशि चतुर्वेदी ,करूणा चतुर्वेदी, दीपा चतुर्वेदी, रश्मि चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, सुरभि चतुर्वेदी, निकिता चतुर्वेदी, आदि उपस्थित थे।मोहन दे माता रानी की हुई पूजा अर्चना हुआ प्रसाद वितरण




फिरोजाबाद। मौहल्ला चैबान स्थित श्री मोहन दे माता रानी की नवमी पर पूजा अर्चना हेतु प्रात से ही माता के भक्तों की अपार भीड रही। भक्तों पूजा पूर्ण करने में लाईन में लगना पडा। मंदिर परिसर के बाहर बच्चों की भीड प्रसाद प्राप्त करने के लिए कतार बद्व बैठ कर प्रसाद प्राप्त किया । शाम को मंदिर के मंहत रमदास भारद्वाज ने माता रानी का आकर्षक श्रंृगार कर नई पौशाक पहनाई । मंदिर में मोहन दे माता की आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।दी है।