Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरकारी टाॅयलेट साफ कर जगायेंगे स्वच्छता का भाव

सरकारी टाॅयलेट साफ कर जगायेंगे स्वच्छता का भाव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा महानगर प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित वार्ता के दौरान युवा कोषाध्यक्ष निशान्त गर्ग एवं महानगर अध्यक्ष अस्मित पाठक ने संकल्प लिया कि सवर्ण स्वच्छता का प्रतीक है एवं हमारा देश, परिवेश जितना स्वच्छ रहेगा, हम स्वस्थ एवं राष्ट्र के लिये उपयोगी साबित होंगे।
आगे बताया कि हमने स्वच्छता के लिये एक लक्ष्य रखा है शहर में जितने भी सरकारी टाॅयलेट में गंदगी होती उन्ह स्वच्छ कर स्वच्छता का भाव जगायेंगे। यह कार्य दो अक्टूबर से शुरू होगा। ऐसा निर्णय हम सभी युवा साथियों ने लिया है। वार्त के दौरान मुख्य रूप से सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय, पवन उपाध्याय, संग युवाओं में गोपाल शर्मा, मयंक भारद्वाज, रोहित तैलंग, नकुल शुक्ला, गोपाल शर्मा, दिव्यांश तिवारी आदि मौजूद रहे।