Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल पथ संचलन कार्यक्रम में बोलते हुये सह प्रान्त प्रचारक मुनेश जी ने कहा कि संघ एक ऐसा संगठन है जिसमें प्रोण्ड, तरूण, बाल, शिशु सभी प्रकार के सदस्य हैं।
उन्होंने कहा 92 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी संघ में तरूण स्वयंसेवकों की संख्या सर्वाधिक है। उन्हांेने बोलते हुये कहा कि भारतवर्ष मनुष्य जीवन के लिये दुनियां का सर्वश्रेष्ठ देश है, यहां का विचार भी जन कल्याणक है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसे देश की अखंडता व विचार के संरक्षक के लिये कार्यरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग विथुरिया, महानगर संघचालक डा. रमाशंकर सिंह, महानगर कार्यवाह ब्रजेश जी, गौरव जी, सौरभ जी, मनोज जी, कृष्णमोहन जी, विख्यात जी, मीडिया प्रभारी दीपक सोलंकी जी आदि उपस्थित रहे।