एक ही रात में तीन मकानों के चटके ताले लाखोें की नगदी गेहने हुए चोरी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के गांव अतुर्रा में राम बारात देखने गये ग्रामीणों के घर से लाखों की चोरी हो गयी। चोरो ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया। पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दी। विगत रात्रि में जसराना में विजय दशमी पर्व पर भगवान राम की बारात निकली थी। गा्रमीणों ने भी बारात में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। गांव को खाली देख चोर भी सर्कि्रय हो गये। गावं अतुर्रा निवासी रेलवे से रिटायर्ड बाबू सुरेशचन्द्र पुत्र बाबूराम के घर में चोरो ने घूस कर लगभग डेढ़ लाख की नगदी व दो बहूओं के गहने जिनकी कीमत लगभग तीन लाख की बतायी। वही गांव के दूसरे नरेन्द्र पुत्र राम सनेही लाल के घर को चोरो ने साफ कर दिया। जहां से भी लाखों के आभूषण नगदी चोरी कर ले गये। इतना ही बैखोफ होकर चोरो ने बहादुरी का परिचय दिया तीसरे मकान चरनसिंह पुत्र सालिग्राम के घर में प्रवेश करने के बाद उसमें रखी हजारों की नगदी व आभूषण ले गये।
घटना की जानकारी गृह स्वामियों को उस समय हुई जब राम बारात देखकर अपने-अपने घरों में प्रवेश किया तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो की घर का सफाया हो चुका था। पीड़ित तीनों ही गृह स्वामियों ने थाने में एक साथ तहरीर दी। तो पुलिस भी चैक गयी कि एक रात में तीन स्थानों पर चोरी।