Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर भाजपाइयों ने लगाई झाड़ू

गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर भाजपाइयों ने लगाई झाड़ू

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्षद वीरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के तहत गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर सफाई अभियान चलाया। यह जानकारी देते हुए वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल शताब्दी वर्ष के अवसर पर सितंबर 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड की जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वार्ड के मोहल्ले काहूकोठी, शतरंजी मोहाल इत्यादि में झाड़ू लगा कर कूड़ा उठाकर नालियां साफ करके चूना इत्यादि डालकर सफाई की गई। क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया साथ ही शपथ दिलाई गई कि हम सब मिलकर अपने गली मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा रखेंगे। जिससे हमारे जीवन में स्वच्छता बनी रहे साथ ही जनता से अपील भी करते रहे कि कूड़े को कूड़े के स्थान पर ही डालें कूड़ा सडक पर व गली के बाहर ना डालें। जब पूरा उठ रहा हो तो उससे पहले ही कूड़ा सड़क पर डाल दें जिससे हमारा मोहल्ला व कानपुर साफ-सुथरा बना रहे हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि हमारे भारतवर्ष स्वस्थ और साफ-सुथरा रहे।



जिसका बीडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को इंडिया गेट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। आज भी पूरे भारतवर्ष में जारी है। इस मौके पर मुख्य रुप से वीरेंद्र शर्मा, गुरु नारायण गुप्ता, आलोक मिश्रा, अमित माहेश्वरी, हरि ओम शुक्ला, चंद्रशेखर, धीरेंद्र विश्नोई, अभिषेक व जितेंद्र शर्मा मौजूद रहे। छायाकारः नीरज राजपूत।