घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता । कर्बला के अमर शहीदों की याद में रविवार दोपहर मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस निकाला। बगिया मैदान से शुरू हुआ ताजिया जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो में स्थित इमाम चैकों का भ्रमण करता हुआ सदर बाजार से नई पानी की टंकी से होता हुआ बगिया मैदान पुनः पहुंचा इसके बाद कर्बला की ओर ताजिया प्रस्थान कर गए जुलूस के साथ चल रहे विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने जगह जगह अपनी तलवारबाजी हंटर लाठी अस्त्रों की कला का प्रदर्शन किया। जुलूस में चल रहे बच्चों महिलाओं युवाओं ने जगह-जगह लगे स्टालो झूलों व खाने पीने की चीजों का आनंद लिया। जुलूस मार्गो में जगह-जगह विशेष तौर पर बनवाए गए पकवानों बिरयानी खिचड़ा केले बिस्कुट सरबत ठंडा पानी आदि का वितरण करवाया गया। मोहर्रम की 10 तारीख मुस्लिम समाज के लिए एक गम की तारीख है इस दिन मुस्लिम समाज के घरों में चूल्हे नहीं जलते हैं और लोग रोजा रखकर अपनी अकीदत पेश करते हैं। मोहर्रम जुलूस का नेतृत्व खलीफा कमर अंसारी नदीम इलाही छिददू खलीफा पप्पू पठान ,जफरुल्ला प्रताप गिरी तथा मैनेजर साबू कुरेशी द्वारा किया गया ।