गांव वासियों में ओडीएफ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें सफाईकर्मी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में उपस्थित सफाईकर्मियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाईकर्मी ग्रामों में जाकर गांववासियों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में खुलकर बतायें। साथ ही जिनके यहाॅं शौचालय न हो उन्हें शौचालय बनवाने के लिए पे्ररित करें। गांव वालों को खुले में शौच जाने से की प्रवृत्ति से महिलाओं की असुरक्षा, बहू बेटियों की इज्जत, बरसात के दिनों में जानवरों, जहरीले जीवों का भय व उनके काटने से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों आदि के बारे में समझाएं। उन्हें बतायें कि किस प्रकार प्रतिवर्ष हजारों बहू बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ व हिंसक घटनाएं शौच जाने के दौरान होती हैं। इसे घर में केवल कुछ पैसों को खर्च करके शौचालय निर्माण करवाकर व उसे प्रयोग कर रोका जा सकता है।
सीडीओ के0के0 गुप्ता ने उपस्थित सफाई कर्मियों का आव्हान किया कि सफाईकर्मी एक ऐसा जिम्मेदार व्यक्ति है जो ग्रामों में सफाई कार्य हेतु तैनात किया गया है। यदि वह चाहे तो गांव वालों को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें शौचालय बनवाने हेतु बेहतर तरीके से प्रेरित कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष हर घर में बीमारियों में दवाई व इलाज में हजारों रूपयों का खर्चा आता है। बीमारियों की मुख्य वजह गन्दगी व खुले में मलत्याग है, जब गांवों के लोग खुले में शौच नहीं जाएंगे तथा घर में बने शौचालय का प्रयोग करेंगे तो बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। कार्यशाला में डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, समाजसेवी कंचनमिश्रा, सौरभ तिवारी, विपिन कुमार, सफाईकर्मी रानू, राकेश यादव, सन्दीप कुमार, सन्तोष जयवीर, अर्जुन सिंह, कुलदीप आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे।