हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के सौ वें जन्मदिवस पर उनके पैतृक गांव नगला अहीर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आरम्भ देव-यज्ञ (हवन) से हुआ। उसके बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों को पेंसिल सैट, पैन, पेंसिल बाॅक्स, फल एवं मिष्ठान्न वितरित किया गया तथा वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के पुत्र राजेन्द्र सिंह रावल एवं उनके पौत्र भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व ऐसोसिएट प्रोफेसर डा. चन्द्रशेखर रावल ने विगत वर्ष में विद्यालय के कक्षा पांच में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा संगम कुमारी पुत्री मनोज कुमार, द्वितीय शिवानी कुमारी पुत्री कैलाशचन्द्र व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र विवेक कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह को भी क्रमशः रु. 2100, रु. 1100 व रु. 500 प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया तथा ऐसा प्रतिवर्ष किए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. चन्द्रशेखर रावल ने कहा कि किसी न किसी बहाने समाजसेवा के ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए और जरूरतमन्दों की यथासंभव सहायता करते रहनी चाहिए। इससे आत्मतोष के साथ सेवाभाव का भी विस्तार करने की प्रेरणा मिलती है।
इससे पूर्व राजेन्द्र सिंह रावल ने स्व. ईश्वरी प्रसाद रावल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाजसेवा की प्रतिमूर्ति बताया।
भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक डा. लक्ष्मी अरोरा ने कहा कि वे समाजसेवा के साथ-साथ समाज-सुधार के प्रबल पक्षधर थे।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह रावल, डा. चन्द्रशेखर रावल, डा. लक्ष्मी अरोरा, विद्यालय की शिक्षिकाओं में श्रीमती स्वर्णलता, श्रीमती मृदुल कुमारी, दीपशिखा सेंगर के अतिरिक्त विष्णु सारस्वत बोनई, पं. रामनिवास रावत न.मोती, ठा. किरेन्द्र सिंह, ठा. सुरेश सिंह कुण्डा, श्रीमती मुन्नीदेवी रावल, यशोदानन्दन, चै. देवेन्द्र प्रताप सिंह, बाबूलाल बघेल, राजवीर सिंह रावल, हरी सिंह, रामकिशोर, मनोज कुमार यादव, कैलाशचन्द्र, योगेन्द्र सिंह एवं मनोज कुमार आदि अभिभावक एवं ग्राम्यजन उपस्थित रहे।