ओस की बूंदों संग घना कोहरा लाया ठिठुरन स्कूल जाने वाले बच्चों के निकले गर्म स्वेटर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिरकार सर्दी के पहले मौसम की शुरूआत हो ही गयी। नवम्बर का माह पूरा निकल गया लेकिन लोगों को सर्दी का अहसास नहीं हुआ, अपने अंतिम दिनों में सर्दी का असर इस माह ने दिखा ही दिया। बुधवार को सुबह से ही घना कोहरे की धुंध सड़कों पर छा गयी। जिसका असर इतना था कि आसपास की चीजें भी धुएं में लोगों को दिखाई नहीं दे रही थी। लोगों को कहते देखा गया कि अब वास्तव में सर्दी की शुरूआत हो गयी।
बुधवार अल सुबह से ही ओस की बूंदो से मौसम अलग ही खुशनुमा हो गया। इसके साथ ही आसमान में छायी घने कोहरे की धुंध भी एक अलग मौसम को बयां कर रही थी। जहां सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों, छात्र-छात्राओं के गर्म कपड़े ऊनी स्वेटर आदि निकल आये थे तो कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तापते दिखे। इसके अलावा चाय की चुस्कियां लगाने वाले भी टी स्टालों पर एकत्रित हो रहे थे, मौसम का नजारा ही कुछ ऐसा था कि सब कुछ सुहावना लग रहा था। इस बार सर्दी का मौसम पूरा नवंबर माह गुजर गया तब आया, वैसे हर बार सर्दी पहले ही शुरू हो जाती थी इसलिए माना जा रहा है कि इसका असर लम्बा रहेगा। घने कोहरे की धुंध के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहन भी अपनी धीमी गति से चल रहे थे, ताकि कोई दुर्घटना न हो पाये। इसके अलावा कोहरे के कारण शहर के प्रमुख बाजारों जिसमें चंद्रशेखर आजाद मार्केट, शास्त्री मार्केट, गंज बाजार, सदर बाजार, कटरा बाजार, घंटाघर बाजार, गल्ला मंडी आदि में भी सन्नाटा छाया रहा, सर्दी के कारण ज्यादातर लोगों ने अपना कीमती समय या तो बैंकों या घर में बिताया। चर्चायें रहीं कि अब सर्दी की शुरूआत पूरी तरह से हो चुकी है।