Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुधवार को भी ज्यादातर बैंकों में नहीं रहा कैश

बुधवार को भी ज्यादातर बैंकों में नहीं रहा कैश

2016-11-30-07-ravijansaamna
एसबीआई बैंक के अंदर लगी लोगों की लंबी लाइन।

डाकघर में तीन दिन से लौटाया जा रहा वापिस 
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनगरी की ज्यादातर बैंकों में कैश न होने के कारण लोग परेशान रहे। इस कारण घंटों लाइन में लगे लोगों को वापिस होना पड़ा तो कई बैंकों के बाहर पहले ही सूचना चस्पा हो गयी थी कि कैश न होने के कारण भुगतान प्रक्रिया बाधित रहेगी। जहां बीते दिन बैंकों में कैश की समस्या नहीं रही थी तो बुधवार को फिर समस्या जस की तस हो गयी।
बताते चलें कि एसएन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा, सीएल जैन रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया, गांधी पार्क रोड स्थित कई बैंके, स्टेशन रोड स्थित बैंकों आदि में कैश पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण लोग कैश निकालने से वंचित रहे। वहीं शहर के बर्फखाना चैराहे के पास स्थित डाकघर में भी पिछले दो तीन दिनों से कैश न होने से लोग परेशान रहे। ज्यादातर लोगों का कहना था कि यह सुहागनगर स्थित डाकघर जो कि मेन ब्रांच है वहां से लिंक है, इसके बावजूद यहां कैश न होने की बात डाकघर कर्मियों द्वारा कहना असमंजस में डालता है। चर्चायें रहीं कि जबकि अपने चिर परिचितों को एक्सट्रा प्रतिशत पर कैश बांटा जा रहा है। डाकघर से कुछेक तो लोग ऐसे रहे जो पिछले दो तीन दिनों से वापिस लौट रहे हैं उनका रटा रटाया जबाव कैश नहीं है सुनने को मिल रहा है। लोगों का कहना है अब उनका धैर्य जबाव दे रहा है अगर जल्द ही यहां के हालात नहीं सुधरे तो आगे लोगों को ही कोई कदम उठाना पड़ेगा।