कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। आज कानपुर बार एसोसिएशन की वोटिंग कानपुर नगर के डीएवी कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी जो शाम तक चलेगी। आपको बता दें कि इस बार कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव में 72 अलग अलग पदों के लिए प्रत्याशी खड़े हुए हैं इस दौरान सरसैया घाट से लेकर ग्रीनपार्क वाले रास्ते तक अधिवक्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा जहां हर कोई अपने अपने कैंडिडेट के लिए लोग कुछ इस अंदाज में नारे लगाकर लोगों से अपने कंडीडेट के लिए वोट की अपील करते नजर आये। ग्रीनपार्क से लेकर सरसैया घाट तक करीब 1 किलोमीटर की दूरी में अधिवक्ताओं ने अपने कंडिडेट्स के स्टाल लगाए हुए हैं। वहीं स्टाल के दौरान वोटर्स जो वोट डालने के लिए पहुंच रहे उन्हें हर स्टालों के माध्यम से वोटिंग के लिए अपील करते भी नजर आये।
प्रशासन का सख्त पहरा
वहीं बार एसोसिएशन चुनाव को देखते हुए हर तरफ पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा है। ग्रीनपार्क वाले रास्ते से लेकर डीएवी कॉलेज तक के रास्ते को बेरिकेटिंग कर दिया गया है। जहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है किसी को भी इन रास्तों से अंदर नही जाने दिया जा रहा है वहीं सरसैया घाट की तरफ से जो भी वोटर्स वोटिंग के लिए डीएवी कॉलेज पहुंच रहे है। छायाकार: नीरज राजपूत