Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता के हित की कोई परियोजना अधूरी नही रहेगी स्वामी प्रसाद मौर्य

जनता के हित की कोई परियोजना अधूरी नही रहेगी स्वामी प्रसाद मौर्य

प्रदेश सरकार जल्द देगी धन 
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार जनता से जुड़ी हर योजना को पूरा करेगी और इसके लिए धन भी देगी। यह बात प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सैफई के अति विशिष्ट अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में कही। सैफई में अधूरी पड़ी परियोजनायें के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश कल्याणकारी योजनाएं, जनहित की योजनाएं जो पिछली सरकार में शुरू की गई थी उन्हें पूरा किया जाएगा। सरकार की ऐसी कोई मंशा नही है कि इन परियोजनायों को धन न दिया जाए कुछ लोग सरकार को बदनाम कर रहे है। जनहित की जो भी योजना है सरकार उनका फंड नही रोकेगी। 

प्रसिद्ध संकिसा महोत्सव से लौटकर सैफई पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 120 देश भगवान बुद्ध के बताये रास्ते पर चल रहे है और बुद्ध के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कानपुर में हुई घटना के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस बार दशहरा, मुहर्रम एक दिन के आसपास होने से जुलूस निकालने, रावण जलाने, मूर्ति विसर्जन में छुटपुट मामले सामने आए है जिन्हें प्रशासन ने सख्ती से निपट लिया है। इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष यादव पटरे ने मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत किया।