कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। पीड़ित पंकज जायसवाल के समर्थन में व्यपारियों ने सपा नेता नंदलाल जायसवाल की अध्यक्षता में एक पदयात्रा निकालकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जानकारी देते हुए सपा नेता नंदलाल ने पीड़ित पंकज जायसवाल एच. 44 फेस 1 तात्याटोपे नगर निवासी है। पीड़ित पंकज जायसवाल ने आरोप लगाते हुए। कहा कि एक कस्टमर विपुल मिश्रा से दुकान का हिसाब बकाया था। जब उनसे हिसाब मांगा तो उन्होंने अपने भाई, पिता, चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर दुकान पर मारा पीटा और गाली गलौज तोड़फोड़ की और धमकी दी दुकान पर अकेला था। उसके बाद थोड़ी देर में बर्रा 8 चैकी पहुंचा तो चैकी इंचार्ज ने वहां पर बैठा लिया और मेरी प्रार्थना नहीं सुनी। मेरे ही खिलाफ रिपोर्ट लिखा कर मुझे बंद करा दिया। पीड़ित को अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।