कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व समस्त एसडीएम आदि के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन के सम्बन्ध में बैठक की समय सारणी जारी करके मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आपत्तियों एवं सुझाव हेतु मतदेय स्थलों के आलोक सूची का प्रकाशन 9 अक्टूबर 2017, संशोधन संबंधी प्रस्ताव की प्रति राजनैतिक जनप्रतिनिधयों को उपलब्ध कराना 9 अक्टूबर, वर्तमान संसद सदसयों विधान सभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठको के आयोजन के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाना 23 अक्टूबर नियत है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रवार सभी संलग्नों सहित मतदेय स्थलों की सूची को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 30 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदेय स्थलों के प्रस्ताव का अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित किया जाना 9 नवंबर 2017 निर्धारित है।
उन्होंने अधिकारियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों से कहा कि मतदेय स्थलों के संभाजन की कार्यवाही को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किया जाना अनिवार्य है जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य कर सुझाव व सलाह दे। समस्त एसडीएम मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में समयवद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मन्त्री आदि ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के मतदेय स्थलों आदि के सम्बन्ध में दावे/आपत्तियाॅं व शिकायतें प्राप्त होती हैं उनको तत्काल निराकरण कर मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कर स्थलों पर जो अन्य कमियाॅं दिखायी पडे़ उन्हें दुरूस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने राजनीतिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप ही समस्याओं को देखें व उनका निराकरण करने में सहयोग करें। बैठक में सभी एसडीएम व राजनैतिक दलों के सदस्य व अधिकारी उपस्थित रहे।