Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महाराजा अम्बरीष जी शोभायात्रा की बिखरी छटा

महाराजा अम्बरीष जी शोभायात्रा की बिखरी छटा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के तत्वावधान में आज शहर में क्षत्रिय स्वर्णकार कुल शिरोमणि राजर्षि महाराज श्री अम्बरीष जी की विशाल जयंती शोभायात्रा भारी धूमधाम से निकाली गई तथा ेपर समाज के लोगों द्वारा महाराजा अम्बरीष जी की आरती उतारी गई और भोग प्रसाद लगाकर जयघोष किये गये जिससे पूरा वातावरण अम्बरीष जी महाराजमय बना नजर आया। इस मौके पर सभापति गजेन्द्र वर्मा, ध्वजारोहणकर्ता वीरेश कुमार वर्मा डेरी वाले, मुख्य अतिथि शिवशंकर वर्मा व यूसी वर्मा भी मौजूद थे।



शोभायात्रा में गणेश जी, शंकर भगवान, हनुमान जी महाराज, राधाकृष्ण, मां शेरावाली सहित तमाम झांकियां शामिल थी वहीं महाराजा अम्बरीष जी की झांकी भी भव्यता से सजी हुई शामिल थी और महाराज अम्बरीष जी के स्वरूप में ओम सोनी (कोको लाला) बने हुए थे जबकि बैण्ड बाजों की सुरीली मधुर धुनों पर भजनों की धूम मच रही थी। जबकि काली प्रदर्शन हैरत अंगेज था और लोग काली माता की जय जयकार कर रहे थे। शोभायात्रा में शामिल अतिथियों का आयोजकों जयंती अध्यक्ष वीरेन्द्र पहलवान, जयंती मुख्य सलाहाकार राजकुमार वर्मा कोठीवाल, संचालनकर्ता बलवीर सिंह वर्मा सर्राफ, राधाबल्लभ माथुर, राजकुमार वर्मा कूमरपुर वाले, किशनलाल लालो, मुरारीलाल वर्मा, महेशचन्द्र वर्मा, कैलाश बाबू फांटे वाले, हरपाल सिंह वर्मा व भूपेन्द्र सिंह वर्मा आदि ने फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत किया और पगडी बांधकर सम्मानित भी किया। शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होती हुई अलीगढ रोड पर गांधी पार्क तिराहा स्थित कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत भी हुआ।
शोभायात्रा के समापन पर कृपाराम कोठीवाल धर्मशाला पर जयंती महोत्सव के तहत सभापति गजेन्द्र वर्मा द्वारा श्री माथुर/माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की अध्यक्षता की गई। इस मौके पर कवि गोष्ठी भी हुई और आर्थिक रूप से निर्बल छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी गई। समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही समाजसेवी व वृद्धजनों को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर अरविन्द सोनी, सुनील माथुर, सुनील हाफ बैल्ट, जयप्रकाश वर्मा, डा. सुरेशचन्द्र वर्मा, नरेन्द्र पाल वर्मा, जीतू वर्मा, राजेश वर्मा खन्ना, संजीव वर्मा, कपूर चन्द्र वर्मा, पूर्व सभासद राजा भईया, किशनलाल गुड्डू, धर्मवीर सिंह, विजयपाल सिंह, डा. श्यामबाबू वर्मा, राजकुमार टोंड वाले, सुरेन्द्र सिंह एड., सत्यवीर सिंह एड., सुरेन्द्र कुमार सोनी, सुनील वर्मा एड., सुरेश चन्द्र वर्मा, विजय माथुर, डौली पहलवान, शैलेन्द्र सांवलिया, विजय स्वर्णकार, नरेन्द्र वर्मा, चन्द्रमोहन मुरसान वाले, मुकेश वर्मा, मथुरा प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र बाबू कोठी वाले, मनोज वर्मा एड, जयप्रकाश वर्मा बडे बाबू, मुकेश टंच वाले, अशोक कुमार, विजयपाल वर्मा, भूपेन्द्र सिंह वर्मा, अमरसिंह वर्मा, गोवर्धनदास वर्मा, ओमप्रकाश पैंगुरिया, हरपाल सिंह वर्मा, मुरारीलाल वर्मा मेडीकल वाले, मुकेश वर्मा विद्युत विभाग, ठा. चन्दन सिंह, मथुरा प्रसाद, ब्रजेश कुमार अखईपुर वाले, अशोक कुमार, विजय स्वर्णकार आदि तमाम लोग शामिल थे।