सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत, मुख्य विकास अधिकारी संग लगायी चैपाल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गांव के सभी 400 परिवार आज यह शपथ लें कि वह अपने-अपने बच्चों के नाम से एक-एक पेड़ अवश्य ही लगायेंगे जिससे गांव डार्कजोन से बाहर आ सके और भविष्य में आने वाले संकटों से बचा जा सके। उपरोक्त अपील ग्रामीणों से मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बुधवार को विकास खंड शिकोहाबाद के 1866 जनसंख्या वाले लोहिया गांव गलामई में अपर आयुक्त पीके अग्रवाल द्वारा सरकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण करने की दौरान कही। निरीक्षण के दौरान अपरायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण जनता के साथ चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के आदेश दिए। चैपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस, विद्युत, पंचायती, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, समाज कल्याण, नेडा, पशु विभाग एवं मनरेगा सहित गांव में संचालित 35 योजनाओं की एक-एक कर संम्र्बिन्धत अधिकारियों द्वारा प्रगति को जाना और उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर योजनाओं का सत्यापन कराया। अपरायुक्त ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान गांव में बने 400 शौचालयों का क्रियाशील होना पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। जल निगम की समीक्षा के दौरान गांव में 26 हैंडपम्प लगे हुए हैं जिनमें से 24 क्रियाशील व 1 खराब, 1 रिबोर होने योग्य जिसकी पुष्टि ग्रामीणों से हाथ उठवाकर कराई गई, इसी प्रकार नेडा विभाग द्वारा प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत 13 सौलर स्ट्रीट लाइटें एक दम क्रियाशील पाई गई जिस पर संतोष व्यक्त किया गया।
चैपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से एक-एक कर उनकी समस्याओं और गांव की जरूरतों को जाना जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाडी केंद्र के भवन, पंचायत घर एवं परिषदीय विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल की बहुत ही आवश्यकता है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव की इन सब आवश्यकताओं की कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें जिससे यह कार्य कराये जा सकें। इसी प्रकार ग्रामीणों ने गांव की एक-एक कर अन्य समस्याओं पर प्रकाश डाला जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को भरोसा देते हुए कहा कि आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जायेगी। उन्होंने गांव का भ्रमण कर लोहिया आवास के लाभार्थी अतुल कुमार केे आवास को मौके पर जाकर देखा जो मानक के अनुसार ठीक बने पाये गये। उपरोक्त गांव के भ्रमण से पूर्व अपरायुक्त आगरा मंडल आगरा पीके अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेट सभागार में विकास कार्यों की एवं निर्वाचक नामावली कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपरायुक्त ने बी,सी,डी श्रेणी में रहे विभागों की एक-एक कर विभागवार समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दिए गये लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूरा कर अपने विभाग को ए श्रेणी में लायें और जो विभाग पहले से ए श्रेणी में हैं वह अपनी स्थिति को बरकरार बनाये रखने के निर्देश संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम उदयसिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव, एसडीएम शिकोहाबाद प्रेमचंद्र, डीडीओ आरकेराम, पीडी सरवेशचंद्र यादव, डीएसटीओ अशोक कुमार, डीपीआरओ यतेंद्र यादव सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।