जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा प्रदर्शन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 की सरकार द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं लाभपरक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों, संकल्पों को जनपद के सभी विकासखण्डों व तहसीलों में अब नए कलेवर के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव दूर दूर तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर से लगातार 15 दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। विभिन्न पर्वाे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की जनपद वासियों को हार्दिक बधाई के साथ ही सहित कई कल्याणकारी योजनाओं आदि का भी सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडो/तहसीलों के परौंख, भटौली, विकासखण्ड डेरापुर के चिलौली, भुगनियांपुर ग्राम सलावतपुर, अकबरपुर चौराहा, मेला के निकट, रूरा मार्ग पर कुटी के पास, सीधामऊ गांव, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, तहसील अकबरपुर, अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित फसली ऋण मोचन, नबीपुर, रायपुर, रनियां, डेरापुर, मैथा, खल्ला अशोक नगर आदि सहित मुख्य चैराहे या भीडवाले स्थानों सहित जनपद के समस्त दर्जनों गांवों व चैराहों आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सरकार की उपलब्धियों व लाभपरक कार्यक्रमों का सजीव प्रदर्शन एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का सजीव प्रदर्शन जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा है। सजीव प्रदर्शन को सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, निर्मला संखवार, प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि की देखरेख में विकासभवन, परौंख, खल्ला, अकबरपुर, मेला स्थल आदि जगहों पर कई अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन द्वारा देखा। एलईडी के माध्यम से बताया जा रहा है कि उज्जला योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, फसली ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं, एन्टी रोमियो स्क्वाॅड, भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की गयी सरकारी जमीनों को मुक्त कराने का अभियान, एण्टी भू-माफिया टाक्स फोर्स, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर बने विकास का आधार, कानून एवं व्यवस्था पर पैनी नजर, स्वच्छता ही सेवा आदि सबका साथ सबका विकास आदि से जुड़े योजनाओं को सहज व आसान तरीके से आम लोगों को बताया जा रहा है ताकि लोग सरकारी योजनाओं को जाने और उसका लाभ ले।
Home » मुख्य समाचार » उ0प्र0 सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं का एलईडी वैन से सजीव प्रदर्शन 17 अक्टूबर तक चलेगा