⇒राहत मिलने से शहर के व्यापारियों ने जताई खुशी
⇒व्यापारियों ने मिष्ठान वितरण की आतिशबाजी
कानपुर, श्यामू वर्मा। जीएसटी का विरोध लगातार हर क्षेत्र में किया जा रहा है और विरोध के स्वर शायद प्रधानमंत्री मोदी के कानों तक पहुच गए। वहीं आगामी चुनाव में पार्टी का नुक्शान देखते हुए पीएम ने जनता को फायदा पहुंचाने के बहाने जीएसटी की दरों में संशोधन किया इससे शहर के व्यापारियों ने खुशी जताते हुए आतिशवाजी की। हालांकि इस मौके पर देश के वित्तमंत्री द्वारा व्यापारी भाइयों को दी गई जीएसटी रिटर्न में छूट के लिए बधाई। इस मौके पर कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन गौड़ की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को जीएसटी में टैक्स में छूट के लिए बहुत बहुत बधाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किदवई नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुप तिवारी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक समिति के मंत्री मो. नफीस ने किदवई नगर मारबल मार्केट में समस्त व्यापारियों को जीएसटी में हुए बदलाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं संस्था के अध्यक्ष पवन गौड़ ने कहा भारत सरकार ने व्यापारी हित के लिये जो बदलाव किया है। इससे बाजार में एक नई दिशा प्रदान कर दी है, भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने बताया वित्तमंत्रालय द्वारा कर नीति में जो बदलाव किया गया वह देश के समस्त व्यापारियों के लिये उत्साहपूर्ण विषय है।
संस्था के महामंत्री शिवांशु गुप्ता ने बताया कि दीपावली से पूर्व जो अरुण जेटली ने जी एस टी दरों में बदलाव किया उससे बाजार में व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ उठी, दीपावली जैसे त्यौहार में इस तरह का बदलाव पुरस्कार देने जैसा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप तिवारी, अंकित अग्रवाल, पवन गौड़, प्रखर शुक्ला, शिवांशु गुप्ता, दिलीप, राकेश शर्मा व मो. नफीस आदि उपस्थित रहे।