कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह सहित उपस्थित सभी जनों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा है अभियान की सफलता के लिए विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्राथमिकताओं हेतु ओडीएफ को सफल बनाने हेतु खुले में शौच मुक्त घोषित करने व अधिकाधिक शौंचालायेां का निर्माण करने का संकल्प हेतु स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने शपथ में संकल्प दिलाया कि एक स्वच्छ और नवीन भारत के निर्माण में चल रहे स्वच्छता ही सेवा जन आन्दोलन के लिए पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा। जिसमें घर विद्यालय, कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, रेलवे एवं बस स्टेशन, तालाबों एवं अन्य सावर्जनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा दूंगा।
स्वयं द्वारा और अन्य लोगों और जो स्वयं के शौंचालय की व्यवस्था करने में असमर्थ है दो गढ्ढा वाले शौचालय के निर्माण में सहायता कर और कस्बों को खुले में शौच से मुक्त करने में योगदान दूंगा। जिलाधिकारी ने शपथ में यह भी कहा कि शौचालय के प्रयोग हाथों की सफाई और अन्य स्वच्छता आदतों को अपनाकर स्वच्छता ही व्यवहार में परिवर्तन में भाग लूंगा। रेड्यूस रिसाइकल और रियूज के सिद्धांतों को अपनाते हुए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन को बढ़ावा दूूंगा। डीएम द्वारा दिलायी गयी शपथ को विकास भवन में सीडीओ, सीटीओ, सीबीओ, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आलिया अली, कंचन मिश्रा, उपस्थितजनों ने हाथ उठाकर शपथ ली। शपथ के बाद जिलाधिकारी ने विकास भवन के कैंपस में स्वच्छता ही सेवा प्रदर्शनी, रंगोली, जागरूकता कार्यक्रम को देखा वहीं जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विकास खंडों में रवाना भी किया।