लीडर शिप के लिए दूरदर्शिता पारदर्शिता, ईमानदारी तथा लगन के साथ ही टीम भावना का होना जरूरी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के दिशा निर्देश में टीटीएफ ट्रेनिंग कार्यक्रम के तीसरे दिन अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यविकास अधिकारी केके गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह तथा उपजिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता में किस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराया जाये के प्रशिक्षण देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश है उपजिला निर्चाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नामांकन फार्म में संसोधन कर दिया गया है। जिसे अधिकारी भली भांति जान ले साथ राजनैतिक दलों को इस बारे में बता दे।
प्रशिक्षण देने आये मास्टर ट्रेनर अबरार अब्बासी तथा अब्दुल रहमान चिस्ती ने बताया कि लीडरशिप के लिए दूरदर्शिता पारदर्शिता, ईमानदारी तथा लगन के साथ ही टीम भावना का होना जरूरी है। लीडर को कमियो को नजर अन्दाज नही करना चाहिए बल्कि उसका निस्तारण भी निकालना चाहिए। प्रशिक्षण देने तथा अच्छी टीम तैयार करने के लिए किलियर बीजन व निर्णय लेने की क्षमता जरूरी है। लीडरशिप के गुण लोगों के बीच से निकलकर आते है अतः अपनी बात रखने या किसी को समझाने में किसी भी प्रकार का हेसीटेशन या संकोच कतई नहीं करना चाहिए तथा अपने अन्दर विभिन्न प्रकार की स्टाइल विकसित करना चाहिए। कार्यशाला के अंतिम दिन अधिकारियों को अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गयी। उन्होने कहा कि निर्वाचन नजदीक है अतः आदर्श आचार सहिता के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की भी जानकारियों को भलीभाति आत्मसात करना होगा।