Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना

मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन की सूचना

सुझाव/आपत्तियां एक सप्ताह के भीतर दे: जिला निर्वाचन अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के उपबन्धों के अनुसरण में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उप्र निर्वाचन आयेाग निर्देशानुसार सम्भाजन के उपरांत संसदीय/विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सूची में विर्निदिष्ट संसदीय क्षेत्र 41- इटावा (अ0जा0) के अन्तर्गत विधान सभा 207- सिकन्दरा, 42 कन्नौज के अन्तर्गत विधानसभा 205 रसूलाबाद (अ0जा0) के अन्तर्गत, 44- अकबरपुर के अन्तर्गत विधानसभा 206- अकबरपुर रनियां एवं 45-जालौन (अ0जा0) के अन्तर्गत विधानसभा 208- भोगनीपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए व्यवस्था कर दी है।
उपरोक्त विधानसभा मतदान स्थलों के संबंन्ध में सुझाव/आपत्तियां एक समस्त तहसील कार्यालयों पर एक सप्ताह तक किया जायेगा, मतदान स्थलों का आलेख्य प्रकाशन जिला निर्वाचन कार्यालय, कानपुर देहात एवं तहसील कार्यालयों पर एक सप्ताह तक किया जायेगा।