सासनी, जन सामना ब्यूरो। विजयगढ रोड पर स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल में ग्रीटिगं कार्ड दीपसज्जा तथा रंगोली सजाओ मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के छविचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यापर्णकर किया। कार्यक्र के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबन्धक एनपी सिंह ने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा मंे निखार आता है प्रतियोगिताओं में विजयी होता हुआ प्रतियोगी अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम ऊंचा करता है। इसलिए विद्यालयों में या सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन करना अति आवश्यक है। प्रतियोगिताओं में कु. यशी वाष्र्णेय, कु. नन्दनी, रिषभ, विधु चन्देल, सौभ्या मिश्रा, रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दीपसज्जा प्रतियोगिता में कक्षा तीन से कक्षा 6 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कक्षा 3 के शगुन, कुनाल, झलक ने प्रथम तथा द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 के तनवी नितिन, ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 के युगदेव अर्जुन जादौन जतिन सेंगर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 के महिका, वैष्णवी जादौन, काकुल वाष्र्णेय ने प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 के शीतल , लक्ष्मी एंव रोशन नंे प्रथम द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के प्रशंसा , मनीशा एंव सौभ्या, प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा छात्र-छात्राओ को पुरस्कृतकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डा. विकास सिंह, प्रमोद प्रताप सिंह, आकाश सिंह, जिनेद्र वशिष्ठ, अक्षिता वाष्र्णेय, राजश्री सेगंर, बबिता गुप्ता, कृष्ण शर्मा, रजत मोहन वाष्र्णेय आदि के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।