सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। किशनगढी जलेसर रोड सासनी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं को सोमवार से मिलेगा महिलाओं को व्यूटी पार्लर एवं सिलाई का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक अजीत प्रसाद ने बताया कि इसमें महिलाओं को गुजराती, बगाली, मराठी, अरेविक, मारवाडी, दुल्हन, महाराष्ठी एवं नेल आर्ट, थे्रडिंग, वैक्स, व्लीच, मेरिक्योर, पेडीक्योर, फेशियल, दुल्हन मेकप, कटिंग, बालों में मेंहदीं आदि के विशेष गुर सिखाये जायेंगें तथा महिला टेलर में महिलाओं को सलवार सूट, पेटीकोट, गाउन, शर्ट, ब्लाउज, बेस्टर्न परिधान एवं बुटीक स्तर के जिससे कि महिलाओं को रोजगारपरक बनाया जा सकें। स्कील डव्लपमेंट के गुर एन के सेंगर द्वारा दिये जायेगे। इसके साथ प्रशिक्षार्थीयों के लिऐ नि.षुल्क भोजन, तथा प्रशिक्षण से सम्बधित सामग्री प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगें। संस्थान के कार्यालय सहायक हर्षित वाष्र्णेय ने वताया कि इस प्रशिक्षण के रजिस्ट्रेशन शुरू हैं महिलाएं संस्थान में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।