फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार की सुबह विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के बाहर विद्युत पैशनर्स/ परिवारिक पेंशन सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सातवे वेतन आयोग की सिफारिसों को मानने में आना कानी एव टाल मटोल के रवैये से वि़द्युत पेंशनर्स परिषद में असन्तोष एव आक्रोश व्याप्त है। जिसमें केवल आन्दोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। साथ ही कहा कि कर्मचारियों के सातवे वेतन लागू होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय एव आदेश पारित किये जाये। अन्यथा आगे ओर कठोर निर्णय लेने को विद्युत पेशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश, स्वतन्त्र होगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
धरना प्रर्दशन के दौरान परिषद के अध्यक्ष आर0पीसिंह, सचिव बी0के0 गौतम, कोषध्यक्ष एस0सी0 शर्मा प्रेमपाल सिंह, जतेन्द्र सिंह, सुरेशचन्द्र शर्मा, महेन्द सिंह, अतर सिंह, हेतसिंह, भूपेन्द्र सिंह, डीवीसिंह, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, एलसी गौतम आदि लोग मौजूद थे।