दिव्यांगों ने शेयर किये अपने अनुभव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा विकास भवन के सभाकक्ष में विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकलांग जनों को बैशाखी, छड़ी आदि मुहैया कराई गई। कई दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं के साथ ही अपने अनुभवों को भी साझेदारी किया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि प्रत्येक दिव्यांग में भी अन्य की की भाॅति कोई न कोई प्रतिभा होती है। जरूरत है इसे समझने जानने की आलस्य त्यागकर इच्छाशक्ति को जागृत कर आत्मविश्वास के साथ रचनात्मक कार्यकर सर्वागीण विकास कर समाज व देश की सेवा में लगाया जाये। प्रतिभा की पहचान जानकर उसका पूरा उपयोग किया जाये। प्रदेश सरकार ने विकलांगजनो के लिए अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों को चला रखा है हम सबको चाहिये कि सरकारी योजनाओं, लाभपरक कार्यक्रमों का लाभ उन तक पहुॅचाया जाये।
जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दिव्यांगो को सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सेवाओं का विस्तार से बताया। दिव्यांगजन जन्टर व गुड्डी ने अपनी बात विस्तार से बतायी। गुड्डी ने बताया कि वह मुगीसापुर के पास नेराकृपाल की है। उसके पति को अचानक हाथ पैरो में फालिस मार गई जिससे दिक्कते हो रही विकलांग कल्याण विभाग ने तत्काल फार्म भर आवश्यक कार्यवाही की है। दिव्यांगो को हिम्मत नही हारनी है उन्हे कोई न कोई कार्यकर स्वयं को मजबूत कर आत्मनिर्भर होना है।