Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध हालत में छात्रा आग से झुलसी

संदिग्ध हालत में छात्रा आग से झुलसी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद स्थित शान्ति नगर में कक्षा छः की छात्रा संदिग्ध हालत में जलती लैम्प गिरने से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद स्थित शान्ति नगर निवासी शिव शंकर की दस वर्षीय पुत्री कु0 खुश्बू श्री शान्ति विद्यालय में कक्षा छः में पढ़ती है। स्कूल से आने के बाद छात्रा अपने घर पर कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों से आग की लपटैं उठने लगी। जिसको देख परिजनों के होश उड गये। छात्रा की मां सुलेखा अपनी बच्ची को आग से बचाने के बाद झुलसी हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां उसका उपचार किया गया। मां-झुलसी बेटी ने बताया कि घर में जल रही लैम्प गिरने से वह झुलस गयी है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर इलाका पुलिस भी छात्रा से पूछताछ करने के लिए पहुच गयी।