महिला के मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या करने का आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दीपावली की रात्रि को एक महिला की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया और मौके से ही पति को पकडकर थाने ले आई। पति से पूछताछ की तो वह इसे महिला द्वारा आत्महत्या बता रहा है तो महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है और फारेंसिक टीम ने उससे फिंगर प्रिंट भी प्राप्त कर लिये है। फिलहाल मायके पक्ष की तहरीर पर व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बबीता पुत्री हेतराम निवासी ऊंचाहार इटावा ने 10 वर्ष पूर्व अपनी बेटी की शादी सिरसागंज थानान्तर्गत पडने वाले ग्राम नगला केहरी निवासी रिंकू पुत्र जगराम से की थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे राजा, प्रिसं व गगन है। महिला के भाई सुमित ने थाने में दी तहरीर में बताया कि दीपावली की रात्रि को रिंकू ने तमंचे से गोली मारकर उसकी बहिन की हत्या कर दी। रिंकू हमेशा बबीता से झगडता रहता था। कई बार जब हम लोगों को इस विषय में मालूम पडा तो दोनों को भी समझाते थे। शुक्रवार को हादसा होने के बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया तो वहीं मौके पर उपस्थित पति रिंकू को पकडकर थाने ले गई। यहां रिंकू से पूछताछ में उसने बताया कि उसने बबीता की हत्या नहीं की है बल्कि बबीता ने गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल हुए तमंचे को भी बरामद कर लिया। जिससे फारेंसिक की टीम ने फिंगर प्रिंट भी बरामद कर लिया है। जिन्हे जांच के लिए भेजा गया है कि वह रिंकू के है या बबीता के। फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई सुमित की तहरीर पर उसके जीजा रिंकू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।