सासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक युवक को तमंचा और दूसरे को अवैध रुप से बेचने को ले जा रहे देशी शराब के पौवा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार की सुबह एसआई लौहर सिंह शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह रामप्रकाश और दुष्यंत के साथ गांव कौमरी की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें गांव के बम्बा के निकट एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो एसआई को देखकर भागने लगा। एसआई ने दौड़ लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पकड़े गये युवक ने पूछताछ में पुलिस को अपना नाक पुष्पेन्द्र उर्फ बाबू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ततारपुर बताया है। वहीं दूसरी ओर एसआई रामबाबू शर्मा ने गश्त के दौरान गांव बसगाई चैराहे से राजकुमार उर्फ पंकज पुत्र शंकरलाल को अठारह पौवा देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।