Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें

समाधान दिवस में आई तीन शिकायतें

2016-12-03-04-ravijansaamnaसासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली परिसर में लगाए गये समाधान दिवस के दौरान अधिकारी फरियादियों की राह देखते रहे। पूरे दिन में मात्र तीन फरियादियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। शनिवार को कोतवाली में लगाए गये समाधान दिवस के दौरान गांव नगला विजैया निवासी बनवारी लाल ने शिकायत की कि दबंगों ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। गांव गढ़ौआ के स्वामीचरन ने शिकायत की कि उसके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। विरोध या शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। तीसरी अन्य शिकायत में गांव सितहारी के जय सिंह ने शिकायत में कहा कि वह निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है। उसे सन् 2009 में आवासीय पट्टा विधिवत सत्तर गज का दिया गया था। जिस पर उसे काबिज कर दिया गया था। मगर अपने आवंटन को पक्का एवं बाउंड्रीवाल करा रहा है, तो दबंगो द्वारा उसे रोका जा रहा है। आवंटन के निकट प्लाट वालों ने काफी रकबा कम कर रखा है। जिससे पीडि़त की काफी क्षति हो रही है। इस दौरान एसडीएम ओमवीर सिंह, एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी, एसएसआई प्रवीन कुमार सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र गौतम, लौहर सिंह, रामबाबू शर्मा, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र कुमार,जयवीर सिंह, रामकुमार, आदि मौजूद थे।