Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय चुनावों की तैयारी में लगी शिवसेना

निकाय चुनावों की तैयारी में लगी शिवसेना

कहा-प्रखर हिन्दूवाद को ध्यान में रख किया जायेगा टिकट वितरण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के नगर प्रमुख योगेश वर्मा और जिला संयुक्त सचिव एमपी जाटव, विमल राठौर, आशीष वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि शिवसेना निकाय चुनावों की तैयारी में लगी है तथा प्रखर हिन्दूवाद के लोगों को जिन्होंने निस्वार्थ हिन्दुआंे की सेवा की होगी उनको शिवसेना उम्मीदवार बनायेगी, कोई जातीय समीकरण नहीं देखा जायेगा, केवल प्रखर हिन्दूवाद को ध्यान में रखकर पार्टी टिकट वितरण का कार्य करेगी।
योगेश वर्मा ने कहा कि नगर व जनपद में हिन्दुत्ववादी लोगों को जिताने की आवश्यकता है जिससे समाज में अच्छे कार्य हो सकें। नगर पालिका, नगर निगम को उन लोगों ने लूटने का कार्य किया है जिन्होंने समाज को गुमराह कर धनबल का लालच देकर कुर्सी को हथियाया है। अब समय कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लोकतंत्र के इस यज्ञ में ऐसी बुराई को स्वाह कर सच्चाई, ईमानदारी को जिताने का है। इसलिए शिवसेना जनहितों की रक्षार्थ निकाय चुनाव में विशुद्ध भगवा परचम लहराने के लिये मैदान में उतर कर छदम हिन्दुत्वाद और सेकुलरवाद को करारी चोट देगी। शिवसेना जिला प्रमुख पं. राजीव शर्मा ने कहा इसलिए आवेदन के लिये लोग नगर प्रमुख योगेश वर्मा हिमायूंपुर व हंसवाहिनी स्कूल वाली गली में सम्पर्क कर सकते हैं।