Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेफ्टी आर्गनाइजेशन ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थन

सेफ्टी आर्गनाइजेशन ने दिया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समर्थन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आंगनबाड़ी कर्मचारी मजदूर संघ का धरना पिछले 22 अक्टूबर से उनकी मांगों को लेकर चल रहा है आज इस धरने में ऑल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के जिला व प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समर्थन किया।
जब आंगनवाड़ी महिलाओं से पर्ल्स कंपनी के बाबत पूछा गया तो उनमें से 80ः महिलाएं एजेंट व निवेशक के रूप में जुड़ी हुई थी 45000 करोड़ का पंजीरी घोटाला की जांच अभी तक सीबीआई द्वारा नहीं कराई गई उनके मानदेय को लेकर भी जो समस्या हैं जिनका निराकरण नहीं किया गया आज आंगनबाड़ी कर्मचारी मजदूर संघ का समर्थन करने के लिए उनके धरने पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने कहा कि राज्य व केंद्र में ईमानदार लोगों की सरकार है फिर भी जनता परेशान है महिलाएं अपने घरों को छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी समस्याओं पर कोई भी समाधान नहीं निकाला जा रहा कहीं जीत का यह अहंकार आने वाले निकाय चुनावों में परिणाम को ना बदल दे पल्स के निवेशक एजेंट भी इस बार अपना विरोध अपने मत के रूप में बटन दबाकर दर्ज कराएंगे अमित गर्ग ने मात्र शक्ति का हर संभव समर्थन व सहयोग करने का वादा किया प्रदेश उपाध्यक्ष अमित के साथ जिला उपाध्यक्ष अखिलेश दिवाकर सचिन नवीन विद्यार्थी कैलाश बाबू राठौर आदि उपस्थित थे